सीएम ने की घोषणा, राज्य पुलिस में 12 हजार पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- राज्य पुलिस के 12 हजार रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जायेंगी और इसके लिए सोमवार को राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की जायेगी.
सोमवार को जारी होगी अधिसूचना
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा के पहले रोजगार के अवसरों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य पुलिस के 12 हजार रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जायेंगी और इसके लिए सोमवार को राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस के रिक्त पदों पर नियुक्तियां काफी समय से लंबित थीं, कानूनी विवाद के कारण यह अटकी हुई है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस पर निर्णय आ जायेगा.मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि दिसंबर महीने से ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाये और नवनियुक्त जवानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ ड्यूटी भी दी जाये. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस के विभिन्न पदों पर कानूनी उलझन के कारण नियुक्तियां अटकी हुई हैं और इससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राज्य में कई नये थाने बनाये गये हैं. इसमें और अधिक पुलिसकर्मियों की जरूरत है. इसके अलावा कई पुलिस कर्मी रिटायर हुए हैं, उनके जगह पर नयी नियुक्तियां अब तक नहीं हो पायी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्तियों के लिए राज्य सरकार की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके बाद आवेदन के आधार पर नियुक्ति होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कानूनी पेचीदगियां न हों तो नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है