बंगाल में कारोबार के लिए सभी तरह की मंजूरियां एक ही जगह मिल सकेंगी : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में नये उद्योगों की स्थापना के लिए प्रस्तावों को जल्दी मंजूरी देने के मकसद से स्टेट लेवल सिनर्जी कमेटी के गठन की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 1:53 AM
an image

बीजीबीएस. व्यापार सुगमता के लिए सीएम ने मुख्य सचिव की अगुवाई में समिति बनाने की घोषणा की

सम्मेलन के पहले ही दिन राज्य में 91 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में नये उद्योगों की स्थापना के लिए प्रस्तावों को जल्दी मंजूरी देने के मकसद से स्टेट लेवल सिनर्जी कमेटी के गठन की घोषणा की. न्यूटाउन के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव के नेतृत्व में इस नयी राज्य-स्तरीय तालमेल समिति का गठन किया जायेगा. कमेटी नये उद्योगों की स्थापना के लिए 15 दिनों के अंदर सभी प्रकार के एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) प्रदान करना सुनिश्चित करेगी. इस कमेटी में उन सभी विभागों के अधिकारियों को भी शामिल किया जायेगा, जिनसे नये उद्योग के लिए एनओसी लेना अनिवार्य होता है. सुश्री बनर्जी ने राज्य की आर्थिक प्रगति और राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ छह आर्थिक गलियारों के निर्माण सहित बंगाल में जारी बुनियादी ढांचों के विकास पर प्रकाश डाला. बीजीबीएस के पहले दिन राज्य में 91 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण बंगाल से लेकर पश्चिमांचल को उत्तर बंगाल से सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए छह इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर बनाया जा रहा है. पुरुलिया के रघुनाथपुर से पूर्व मेदिनीपुर जिले के ताजपुर, हुगली जिले के डानकुनी से नदिया जिले के कल्याणी, डानकुनी से झाड़ग्राम, डानकुनी से उत्तर बंगाल के कूचबिहार, पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर से बीरभूम के मोरग्राम और पुरुलिया के गुरूडीह से दक्षिण 24 परगना जिले के जोका तक इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर बनाया जायेगा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के व्यापार-अनुकूल माहौल पर जोर देते हुए कहा: बंगाल में हमारी सरकार स्थिर है, जहां मानव श्रम दिवस का नुकसान नहीं होता. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले वित्त वर्ष में बंगाल का राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) राष्ट्रीय जीडीपी की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ा है, जो राज्य के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन को दर्शाता है. सामाजिक कल्याण पहल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्मी भंडार जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बंगाल महिला सशक्तीकरण में अग्रणी है. मुख्यमंत्री ने समावेशन के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हम लोगों को विभाजित नहीं करते. विविधता में एकता हमारी ताकत है.

सीएम ने कहा-अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हुआ निवेश : सुश्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वर्ष 2016 से बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है. पिछले सात संस्करणों में बीजीबीएस के दौरान राज्य में कुल 19.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया था, जिसमें से अब तक 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शेष राशि की योजनाएं अभी पाइपलाइन में हैं, जो अगले कुछ वर्षाें में पूरी हो जायेंगी. मुख्यमंत्री ने व्यापार सम्मेलन के दौरान एक बार फिर देश-विदेश के उद्योगपतियों को बंगाल में निवेश करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए पश्चिम बंगाल देश में सबसे सर्वश्रेष्ठ गंतव्य है.

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के दौरान बीरभूम जिले में देवचा पचामी कोल ब्लॉक में कोयला उत्पादन की प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू होने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवचा पचामी कोयला ब्लॉक में करीब 1200 मिलियन टन कोयला और 1400 मिलियन टन बसॉल्ट का रिजर्व होने की उम्मीद है. यह भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा कोयला रिजर्व है. इस योजना के शुरू होने से यहां एक लाख से भी अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. इससे बीरभूम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान व पूर्व बर्दवान जिले में आर्थिक विकास की गति और भी तेज होगी.

गौरतलब है कि बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन के आठवें संस्करण में 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं, इनमें से 20 पार्टनर कंट्री हैं. इसके साथ ही 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि इस बार के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं.

दो दिवसीय बीजीबीएस के पहले दिन राज्य में करीब 91 हजार करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव मिला. सम्मेलन के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बंगाल में 2030 तक और 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में कंपनी यहां 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर चुकी है. इस मौके पर जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बंगाल में बिजली क्षेत्र में भारी निवेश की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी पश्चिम मेदिनीपुर के सालबनी में पावर प्लांट लगाने के लिए प्रथम चरण में 16 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा महानगर की अंबुजा नेवटिया समूह के चेयरमैन हर्षवर्द्धन नेवटिया ने सम्मेलन के दौरान बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा होटल, स्वास्थ्य, आवासीय कॉम्प्लेक्स सहित अन्य क्षेत्रों में यह निवेश किया जायेगा. इसके साथ ही आरपीजी संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने भी बंगाल में नये सिरे से 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया. कंपनी पावर, हेल्थ व एजुकेशन सेक्टर में यह निवेश करेगी. इस मौके पर आइटीसी ग्रुप के चेयरमैन संजीव पुरी ने बंगाल में ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सलेंस – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शुरू करने की घोषणा की.

बीजीबीएस के पहले दिन के कार्यक्रम में विश्व विख्यात क्रिकेटर सौरभ गांगुली के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, जिंदल स्टील के एमडी सज्जन जिंदल, आइटीसी प्रमुख संजीव पुरी, आरपीजी संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका और अंबुजा नेवटिया समूह के चेयरमैन हर्षवर्द्धन नेवटिया तथा अन्य उद्योगपतियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस बार के बीजीबीएस में दुनियाभर के करीब 40 से भी अधिक देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. इनमें से 20 देश इस वार्षिक कार्यक्रम में पार्टनर कंट्री के तौर पर चिन्हित किये गये हैं. बुधवार के कार्यक्रम में ऐसे 25 प्रतिनिधि देशों के राजदूत भी शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के वरिष्ठ प्रतिनिधियों सहित 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version