अराबुल और उनके बेटे पर हत्या की कोशिश का आरोप

मोल्ला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गत गुरुवार को जमीन से संंबंधित कुछ काम के लिए वह भांगड़ ब्लॉक-दो के बीडीओ कार्यालय जा रहे थे, तभी उनपर जानलेवा हमला हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:57 AM

कोलकाता. गत शुक्रवार को पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को दल विरोधी कार्य के आरोप में तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड किया गया था. शनिवार सुबह सस्पेंड किये जाने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि इस्लाम, उनके बेटे हकीमुल व अन्य के खिलाफ हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए विजयगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. यह शिकायत दक्षिण 24 परगना के भांगड़ ब्लॉक-एक के तृणमूल नेता आहछान मोल्ला ने की है. मोल्ला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गत गुरुवार को जमीन से संंबंधित कुछ काम के लिए वह भांगड़ ब्लॉक-दो के बीडीओ कार्यालय जा रहे थे, तभी उनपर जानलेवा हमला हुआ. उनका आरोप है कि हमला पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम व उनके बेटे की शह पर हुआ, जिसमें उनकी जान भी जा सकती थी. इस्लाम के खिलाफ पुलिस थाने में यह पहली शिकायत नहीं है. इससे पहले, गत वर्ष फरवरी में इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के एक कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में काशीपुर थाने की पुलिस ने अराबुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था. करीब सात महीनों बाद वह जमानत पर रिहा हुए. इसके बाद ही एक तृणमूल नेता ने इस्लाम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version