धरना मंच पर ही पुलिस और चिकित्सकों के बीच हुई बहस
आरजी कर कांड को लेकर एक बार फिर डॉक्टर व नागरिक समाज के लोग सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं.
आरजी कर मामला. अभया मंच की ओर से डोरिना क्रॉसिंग पर दिया जा रहा है धरना
संवाददाता, कोलकाताआरजी कर कांड को लेकर एक बार फिर डॉक्टर व नागरिक समाज के लोग सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. 20 दिसंबर से सीनियर चिकित्सकों के संगठन ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स सह अभया मंच की ओर से धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर धरना दिया जा रहा है. उधर, धरना पर बैठे चिकित्सकों मांगों के समर्थन में वाम समर्थित कर्मचारियों के संगठन गण चेतना मंच की ओर से सोमवार को महानगर में रैली निकाली गयी. सोमवार शाम 5.30 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर से धर्मतला स्थित रानी रास मणि तक रैली निकाली गयी. लेकिन रैली के धर्मतला पहुंचने के बाद डोरिना क्रॉसिंग पर कोलकाता पुलिस और चिकित्सकों के बीच जम कर बहस हुई. बता दें कि धरना मंच के पास रखी गयी कुर्सियों को पुलिस ने हटाने को कहा. इसी बात को लेकर चिकित्सक व पुलिस के बीच जम कर बहस हुई. चिकित्सकों की ओर से कहा कि गया कि व्यस्क व वृद्ध लोगों के लिए कुर्सियां रखी गयी हैं. किसी भी हालत में इन कुर्सियों को हटाया नहीं जा सकता. इस घटना के बाद प्रो. डॉ उत्पल बनर्जी ने बताया कि हम हाइकोर्ट के निर्देश पर यहां धरना दे रहे हैं. कोर्ट ने 23-26 दिसंबर तक धरना स्थल पर मात्र 100 लोगों को रखने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में हम हाइकोर्ट के हर निर्देश को मान रहे हैं. इसके बाद भी पुलिस अति सक्रियता दिखा रही है. हमें पुलिस ने धरना मंच से कुर्सियों को हटाने का कहा था, पर हम कुर्सियों को नहीं हटा सकते. क्योंकि हमारे धरना से यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो रही है. गाड़ियों की आवाजाही पर किसी तरह का भी असर नहीं पड़ रहा है. तो हम कुर्सियों को क्यों हटायें. ज्ञात हो कि डोरिना क्रॉसिंग पर 26 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन चलेगा.आज ‘द्रोहेर बड़ो दिन’ मनायेंगे चिकित्सक
डॉ बनर्जी ने बताया कि क्रिसमस से पहले 24 दिसंबर को महानगर में धरना मंच पर ‘द्रोहेर बड़ो दिन’ मनाया जायेगा. यानी इस दिन रात के नौ बजे मोमबत्ती जला कर न्याय की मांग की जायेगी. उन्होंने बताया कि 26 दिसबंर के बाद आगे के आंदोलन को किस तरह से जारी रखा जायेगा, इस पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो हम पेन डाउन भी करेंगे. चिकित्सकों के इस संगठन ने राज्यवासियों से इस दिन अपने-अपने इलाकों में में रात को आठ बजे मोमबत्ती या दीप जला कर ‘द्रोहेर बड़ो दिन’ मनाने की अपील की है. वहीं, मंगलवार रात आठ बजे डोरिना क्रॉसिंग धरना मंच पर मोमबत्ती जला कर ‘द्रोहेर बड़ो दिन’ मनाया जायेगा.डॉक्टरों की मांग सीबीआइ पूरक आरोप पत्र कोर्ट में पेश करे
आरजी कर मामले में सीबीआइ को तुरंत पूरक आरोप पत्र कोर्ट में पेश करने की मांग की गयी है. राज्य सरकार वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए सीबीआइ को अनुमति दे. सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने वालों और घटना से जुड़े मुख्य आरोपियों से पूछताछ हो. सीबीआइ अपनी जांच में तेजी लाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है