अर्जुन सिंह ने की सीबीआइ से त्वरित जांच की मांग
भाजपा नेता व बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरजी कर कांड को लेकर सीबीआइ से त्वरित जांच की मांग की है.
आरजी कर कांड के खिलाफ भाजपा ने रिसड़ा में निकाली मशाल रैली
हुगली. भाजपा नेता व बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरजी कर कांड को लेकर सीबीआइ से त्वरित जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. अगर सीबीआइ जल्द मामले का निबटारा नहीं कर पायी, तो उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगेंगे. इस रैली में भाजपा के पश्चिम बंगाल युवा मोर्चा के प्रवक्ता हरि मिश्रा, श्रीरामपुर सांगठनिक जिला के ट्रेड सेल कन्वेयनर अभिषेक उपाध्याय सहित कई अन्य मौजूद रहे. आरजी कर कांड के विरोध में भाजपा द्वारा रविवार शाम को हुगली के रिसड़ा इलाके में मशाल रैली निकाली गयी. अर्जुन सिंह के साथ भाजपा के जितेंद्र तिवारी और प्रियांगु पांडेय भी रैली में शामिल थे. रैली झा जी मोड़ से शुरू होकर नया बस्ती, प्रभाष नगर होते हुए सुभाष नगर हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में समाप्त हुई.
अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब जनता के लिए काम नहीं कर रही हैं, बल्कि अपनी पार्टी के हितों को प्राथमिकता दे रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस सत्ता के इशारे पर काम कर रही है और अपराधियों को बचाने में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है