सीआइडी व पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए अर्जुन सिंह

पता चला है कि श्री सिंह ने पत्र भेज कर जांच एजेंसियों से अपनी उपस्थिति के लिए और समय की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:21 AM

बैरकपुर. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जगदल थाने में दर्ज एक शिकायत के मद्देनजर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उधर, एक अन्य मामले में सीआइडी ने भी उन्हें तलब किया था. लेकिन वह दोनों के ही सामने हाजिर नहीं हुए. पता चला है कि श्री सिंह ने पत्र भेज कर जांच एजेंसियों से अपनी उपस्थिति के लिए और समय की मांग की है.

श्री सिंह ने कहा है कि उन्होंने पहले ही बार-बार स्पष्ट किया है कि आगामी दो तारीख (जनवरी) तक व्यस्त हैं. ऐसे में उनके लिए आज उपस्थित होना संभव नहीं था. इस दिन उन्होंने अपने वकील के माध्यम से पत्र भेज कर पुलिस और सीआइडी, दोनों को इस बाबत सूचित भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें दो जनवरी के बाद नोटिस भेज कर बुलाया जायेगा, तो वह जरूर उपस्थित होंगे. इस बीच, बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने कहा है कि समय जगह पत्र में दिखाये गये कारणों की पुष्टि की जायेगी. इसके बाद अगला कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version