रक्षाकवच की मांग करते हुए अर्जुन सिंह ने खंडपीठ में दायर की याचिका

बैरकपुर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने राज्य खुफिया एजेंसी (सीआइडी) के मामले में रक्षाकवच की मांग करते हुए मंगलवार को एक बार फिर कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 1:35 AM

कहा : मामले की अगली सुनवाई तक उन्हें नहीं दी गयी है सुरक्षा

कोलकाता. बैरकपुर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने राज्य खुफिया एजेंसी (सीआइडी) के मामले में रक्षाकवच की मांग करते हुए मंगलवार को एक बार फिर कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. उन्होंने संरक्षण के लिए खंडपीठ में याचिका दायर की है. इससे पहले सोमवार को हाइकोर्ट की एकल पीठ के आदेश से उन्हें कुछ राहत मिली थी. मामले की सुनवाई के दौरान एकल पीठ ने मौखिक रूप से यह भी कहा था कि उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकती. लेकिन कोई निश्चित तारीख नहीं बतायी गयी है. ऐसे में पूर्व सांसद ने गिरफ्तारी से रक्षाकवच की मांग करते हुए खंडपीठ में याचिका दायर की है.

गौरतलब है कि न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की एकल पीठ के समक्ष मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को है और अर्जुन सिंह उस समय तक विशेष रूप से कानूनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. भाजपा नेता के वकील ने कहा कि एकल पीठ के आदेश पर कोई आपत्ति नहीं है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, उनके मुवक्किल पूछताछ के लिए पेश होंगे. लेकिन वकील ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई तक सुरक्षा नहीं दी गयी. उनकी गुजारिश है कि अर्जुन सिंह को कानूनी संरक्षण की समय सीमा अगली सुनवाई तक के लिए बढ़ा दी जाये. कलकत्ता हाइकोर्ट के जस्टिस हरीश टंडन और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की बेंच ने याचिका दाखिल करने की इजाजत दे दी है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version