पुलिस का नोटिस मिलने पर भड़के अर्जुन सिंह
भाटपाड़ा नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद अभिमन्यु तिवारी की शिकायत पर जगदल थाने से नोटिस मिलने पर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भड़क गये.
बैरकपुर. भाटपाड़ा नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद अभिमन्यु तिवारी की शिकायत पर जगदल थाने से नोटिस मिलने पर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भड़क गये. उन्होंने कहा : जो भी मुझे अवैध रूप से गिरफ्तार करेगा, मैं उसका घर-बर्तन बेचवा दूंगा. 24 घंटे में दो बार नोटिस? लेकिन कोर्ट नाम की भी कोई चीज है. यहां की पुलिस सत्ताधारी पार्टी के अधीन है. अगर मैं कोई अपराध करता हूं, तो अदालत सजा देगी. ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अर्जुन सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में तृणमूल पार्षद अभिमन्यु तिवारी ने जगदल थाने में पूर्व सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पार्षद ने कहा है कि अर्जुन सिंह की ऐसी टिप्पणियों से राज्य में शांति भंग होने का खतरा है. इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का भी खतरा है. इसलिए उन्होंने पुलिस से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. इसके तहत ही पुलिस ने अर्जुन सिंह को थाने में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है