हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने नदिया में हथियार तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:53 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने नदिया में हथियार तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ अधिकारियों ने रविवार की देर रात नदिया के धुबुलिया में नेशनल हाइवे-12 के पास एक होटल के समक्ष अभियान चलाया. इस दौरान हथियारों के साथ प्रदीप मंडल (64) और लालटू मंडल (39) को गिरफ्तार किया गया. मंडल कोलकाता के टेंगरा इलाके का निवासी है, जबकि लालटू नदिया के धुबुलिया का रहने वाला है. उनके कब्जे से दो अर्द्ध स्वचालित पिस्तौल, चार खाली मैगजीन और 7.65 एमएम के 10 कारतूस जब्त किये गये हैं.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंतरराज्यीय हथियार तस्करी से जुड़े दोनों आरोपी कुछ वर्षों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त हैं और इन हथियारों को अपराधियों को मुनाफे के लिए बेचते थे. एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क का पता चल सके. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धुबुलिया थाने में हथियार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version