डाना को लेकर लालबाजार ने लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

गुरुवार को बंगाल की खाड़ी से तटीय क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले चक्रवाती तूफान डाना को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से विशेष तैयारियां की गयी हैं. बुधवार को लालबाजार के कंट्रोल रूम में बिजली विभाग के प्रतिनिधि से लेकर, निगम के प्रतिनिधि, वन विभाग के प्रतिनिधि के अलावा एचआरबीसी के प्रतिनिधि के अलावा अन्य विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:24 PM
an image

कोलकाता.

गुरुवार को बंगाल की खाड़ी से तटीय क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले चक्रवाती तूफान डाना को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से विशेष तैयारियां की गयी हैं. बुधवार को लालबाजार के कंट्रोल रूम में बिजली विभाग के प्रतिनिधि से लेकर, निगम के प्रतिनिधि, वन विभाग के प्रतिनिधि के अलावा एचआरबीसी के प्रतिनिधि के अलावा अन्य विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. आम लोगों के लिए कोलकाता पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे के बाद से आम जनता तूफान को लेकर किसी भी तरह की समस्या में पड़ने पर इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. तुरंत उन्हें पुलिस की मदद मिलेगी. पुलिस की तरफ से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर 94326-10455, 94326-10445, 94326-10430, 62922-63440 (व्हाट्सऐप नंबर) हैं. कोलकाता पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक गुरुवार दोपहर से शहर के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश के साथ हवाएं चलेंगी. ऐसी स्थिति में शहर के लोगों को अगर कहीं भी किसी भी समस्या का सामना करना पड़े तो वह इन हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version