घर में मिनरल वाटर पहुंचाने आया था, अकेला देख करने लगा अश्लील हरकत सर्वेपार्क इलाके में गुरुवार रात 8.30 बजे की घटना कोलकाता. सर्वेपार्क इलाके में घर में मिनरल वाटर पहुंचाने आये युवक की नजर अकेली किशोरी पर पड़ने पर उसने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा. किशोरी के शोर मचाकर घरवालों को इसकी जानकारी देने के बाद युवक को पकड़ कर उसे सर्वेपार्क थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना गुरुवार देर रात 8.30 बजे की है. गिरफ्तार युवक का नाम राजेश धारा बताया गया है. वह कालिकापुर इलाके का निवासी बताया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें मिली शिकायत में बताया गया कि आरोपी युवक रोजाना की तरह गुरुवार रात को भी मिनरल वाटर का जार पहुंचाने वहां आया था. कमरे में पानी का जार लेकर पहुंचा, तो उसे कमरे में किशोरी अकेली दिखी. आरोप है कि इसी दौरान उसने किशोरी के शरीर में कुछ ऐसी आपत्तिजनक जगहों पर हाथ फेरा. इसके बाद ही उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा. तुरंत शोर मचाने पर उसके माता-पिता अन्य कमरों से बाहर निकल कर वहां पहुंचे. इसके बाद राजेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है