9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्षद की शिकायत पर गिरफ्तार शरारती तत्व निकला हत्यारोपी

इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में कोलकाता नगर निगम के वार्ड- 99 की पार्षद मिताली बनर्जी की शिकायत पर नेताजी नगर थाने की पुलिस ने पुचके नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता

इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में कोलकाता नगर निगम के वार्ड- 99 की पार्षद मिताली बनर्जी की शिकायत पर नेताजी नगर थाने की पुलिस ने पुचके नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दक्षिण कोलकाता के बाघाजतीन इलाके में जयंत और पुचके के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जयंत अब भी फरार है. पुलिस ने बताया कि कुछ महीने से आरोप लग रहे थे कि पुचके और जयंत बाघाजतीन अस्पताल और उसके आस-पास के इलाकों में अशांति पैदा कर रहे हैं. हाल ही में पार्षद मिताली बनर्जी ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. दोनों पर लोगों से जबरन वसूली और दुकानदारों व व्यापारियों को परेशान करने का आरोप है.

इधर, जांच में पुलिस को पता चला कि पाटुली के रवींद्रपल्ली इलाके के निवासी टोटन आइच की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. उसके परिजनों का आरोप था कि बाघाजतीन में उसकी बुरी तरह से पिटाई की गयी थी. इस शिकायत के आधार पर पहले पाटुली थाने में और बाद में जादवपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को मामले की जांच में यह पता चला है कि पुचके और जयंत उक्त युवक की हत्या में शामिल थे. यह जानकारी सामने आने के बाद जादवपुर थाने की पुलिस पुचके को दोबारा गिरफ्तार करने और अपनी हिरासत में लेने के लिए अदालत में आवेदन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel