नबान्न अभियान : गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत
पुलिस ने 13 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था.
हावड़ा. पश्चिम बंगाल छात्र समाज की ओर से मंगलवार को नबान्न अभियान के दौरान हावड़ा मैदान, फोरशोर रोड, सांतरागाछी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई थी. इस घटना में पुलिस ने 13 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था. इनमें बर्दवान के कांकसा बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी शुभंकर बनर्जी भी शामिल हैं. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सभी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इनके खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नष्ट करने, आगजनी, सड़क जाम करने सहित कई गैर-जमानती मामले दर्ज किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है