ट्रेन में मारपीट के मामले का महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने रेलवे से उचित कार्रवाई करने की अपील की है.
कोलकाता. तारापीठ से पूजा कर कोलकाता लौट रही एक युवती और उसका परिवार के साथ ट्रेन में मारपीट करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दायर किया है. आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने रेलवे से उचित कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं रेलवे ने भी जांच का आश्वासन दिया है. मालूम रहे कि गरिया की रहने वाली एक युवती और उसका परिवार तारापीठ से पूजा कर ट्रेन से कोलकाता लौट रहे थे. बोलपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकी थी कि 15-16 लड़कों का एक समूह ट्रेन में चढ़ा और बैठने को लेकर हुड़दंग मचाने लगा. युवती ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के साथ भी मारपीट की गयी. पीड़िता ने बताया कि ट्रेन के नैहाटी पहुंचने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है