केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में राज्य सरकार के ‘असंवेदनशील’ रवैये की निंदा की
संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले के प्रति बंगाल सरकार के कथित ””असंवेदनशील रवैये”” की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि इस जघन्य अपराध के बाद देश के बच्चों में ””भय का माहौल”” व्याप्त हो गया है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रधान ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकारों को इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा : लेकिन दुनिया राज्य सरकार की असंवेदनशीलता, ‘बेपरवाह’ रवैये और सबूत छिपाने के असफल प्रयास की गवाह रही है.
श्री प्रधान ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने बंगाल में हुई इस घटना के संबंध में कड़े कदम उठाने की वकालत करते हुए बुनियादी सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि यह चौंकानेवाली बात है कि लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकार, जो ‘मां माटी मानुष’ के नारे के साथ सत्ता में आयी थी, अपने लोगों की न्याय की गुहार के प्रति बहरी हो गयी है.
मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय का जिक्र करते हुए श्री प्रधान ने कहा : उसे कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयंसेवक के रूप में भर्ती किया गया था और उसके पिछले कुकर्मों के बारे में रिपोर्टों के बावजूद वह अपनी सेवा में बना रहा. इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा : मैं बंगाल में हुई इस घटना की निंदा करता हूं. मैं (पीड़ित) परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है