बशीरहाट : आरोपी को पकड़ने गये पुलिस कांस्टेबल पर हमला
स्वरूपनगर थाना अंतर्गत धोकरा इलाके में सोमवार को अपने माता-पिता को पीट रहे एक व्यक्ति को पकड़ने गये पुलिस कांस्टेबल को बांस से पीटा गया.
बशीरहाट. स्वरूपनगर थाना अंतर्गत धोकरा इलाके में सोमवार को अपने माता-पिता को पीट रहे एक व्यक्ति को पकड़ने गये पुलिस कांस्टेबल को बांस से पीटा गया. हमले में पुलिसकर्मी का सिर फट गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका नाम सुब्रत पाल है. इधर, घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम भूदेव मंडल है. स्वरूपनगर निवासी भूदेव अपने माता-पिता को पीट रहा था. बुजुर्ग दंपती की चीख सुनकर एक पड़ोसी बचाने गया, तो भूदेव ने उस पर हमला कर दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को पकड़ने गये एक पुलिस कांस्टेबल पर भी उसने बांस से हमला कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर थाने से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और भूदेव को गिरफ्तार कर लिया. घायल कांस्टेबल के सिर में आठ टांके लगे हैं. उधर, जख्मी दंपती को स्वरूपनगर के साड़ापूल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है