पुलिस पर हमला, एएसआइ समेत दो घायल

दोनों को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि हमले में शामिल 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:36 AM

शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद

हुगली. पांडुआ थाना अंतर्गत निआल गांव में सरस्वती पूजा की शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस पर हमला हुआ. इस हमले में एएसआइ राजदेव हाजरा गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर पर ईंट लगने से गहरी चोट आयी है. वहीं, ग्राम पुलिसकर्मी सुदीप घोष भी घायल हुए हैं. दोनों को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि हमले में शामिल 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. डीजे बॉक्स जब्त कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, माध्यमिक परीक्षा से पहले डीजे की तेज आवाज को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करायी थी. जब पुलिस शोभायात्रा में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों से बहस शुरू हो गयी. पुलिस ने जब साउंड बॉक्स जब्त करने की कोशिश की, तो भीड़ उग्र हो गयी और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिस को घेरकर मारपीट की और ईंट-पत्थर फेंके, जिससे एएसआइ हाजरा का सिर फट गया. घटना की जानकारी मिलते ही हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृषाणु राय और डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस हालात को नियंत्रित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version