कोलकाता. बांसद्रोणी थाना इलाके में बेटे की प्रताड़ना से एक वृद्ध को बचाने गये पुलिसकर्मियों पर आरोपी ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिस की टीम में शामिल एक सिविक वॉलंटियर घायल हो गया. घटना ब्रह्मपुर इलाके की है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर काबू पाया और उसे हिरासत में लिया गया. आरोपी का नाम रुद्र नारायण भट्टाचार्य बताया गया है. रविवार को पुलिस को डॉयल-100 पर किये गये फोन से सूचना मिली कि एक युवक ने अपने वृद्ध पिता को बुरी तरह से पिटाई करके उन्हें घर के कमरे में बंद कर दिया है. इतना ही नहीं, हथियार लेकर इधर-उधर घूम भी रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही घटनास्थल पर एक एंबुलेंस भी लाया गया. पुलिस को देखते ही आरोपी युवक भड़क गया. पुलिस के एक कांस्टेबल पर लाठी से वार करने के साथ एंबुलेंस में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, आरोपी ने धारदार हथियार लेकर पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया. पुलिस की टीम में शामिल रिंकू साहा नामक एक सिविक वाॅलंटियर घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस आरोपी को काबू करने में कामयाब रही और उसे हिरासत में लिया. घायल सिविक वॉलंटियर और पीड़ित वृद्ध शंभू नारायण भट्टाचार्य को एमआर बांगुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वृद्ध महानगर स्थित एक स्टूडियो के मालिक भी हैं. सूत्रों के अनुसार, आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर रही है कि यह घटना उसी की वजह से हुई है या इसके पीछे कोई और वजह है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक प्राय: रुपयों को लेकर अपने वृद्ध पिता को मारता-पीटता था. शनिवार की रात से ही दोनों के बीच अशांति चल रही थी, जिसने भयानक रूप ले लिया. यह आरोप भी लग रहे हैं कि आरोपी युवक के खिलाफ पहले से ही एक आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है