दक्षिणेश्वर : पटाखे जलाने का विरोध करने पर हमला

सोमवार रात पटाखे जलाने व तेज आवाज में बॉक्स चलाने का विरोध करने पर एक वृद्ध और उनके परिजनों पर हमला किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:54 AM
an image

दो महिला समेत छह गिरफ्तार प्रतिनिधि, बैरकपुर दक्षिणेश्वर थानांतर्गत अड़ियादह के फिदा रोड पर मौसमी मोड़ इलाके में प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार रात पटाखे जलाने व तेज आवाज में बॉक्स चलाने का विरोध करने पर एक वृद्ध और उनके परिजनों पर हमला किया गया. साथ ही उन्हें बचाने गये पड़ोसियों पर भी हमला किया गया. मौके पर पहुंची दक्षिणेश्वर थाने की पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, तो कथित तौर पर पुलिस को ही दांत से काटा गया. मामले में पुलिस ने दो महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहांं अदालत से सबको जमानत मिल गयी. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों के नाम प्रसेनजीत मित्रा, राजू बरुआ, अर्घ्य आचार्य, बाप्पा रॉय, तरुणिमा चक्रवर्ती और नम्रता मजूमदार हैं. सोमवार रात डेढ़ बजे प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा बेलघरिया से अड़ियादह जा रही थी. इसी दौरान मौसमी मोड़ के पास तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाये जाने का विरोध किया, तो उसके और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गयी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version