29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर पर हमला

जगद्दल में मेघना मोड़ स्थित बैरकपुर लोकसभा के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह का आवास 'मजदूर भवन' शुक्रवार सुबह बम व गोलियों की आवाज से दहल उठा.

घटना में घायल हुए पूर्व सांसद

प्रतिनिधि, बैरकपुर उत्तर 24 परगना जिले के जगद्दल में मेघना मोड़ स्थित बैरकपुर लोकसभा के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह का आवास ””मजदूर भवन””शुक्रवार सुबह बम व गोलियों की आवाज से दहल उठा. शुक्रवार सुबह अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत मच गयी. घटना में पूर्व सांसद अर्जुन सिंह समेत दो लोगों के घायल होने की खबर है. अर्जुन सिंह का आरोप है कि पुलिस के सामने ही गोलीबारी-बमबारी हुई. श्री सिंह ने घटना में तृणमूल समर्थित अपराधियों का हाथ होने का आरोप लगाया. वहीं, घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अर्जुन सिंह ने सोशल मीडिया ””एक्स”” के माध्यम से अपने एक पोस्ट में वीडियो भी साझा किया, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कई महिलाएं व युवक उनके घर को लक्ष्य कर ईंट-पत्थर फेंक रहे हैं और पुलिस सख्ती बरतने के बजाय केवल शांति से पत्थरबाजों के वहां से हटाने के कोशिश कर रही है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. उन्होंने दावा किया कि हमलावरों ने खुलेआम हथियार लहराये और इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उन्होंने कहा कि करीब 15 बम फेंके गये और इन लोगों ने एक दर्जन से अधिक गोलियां चलायीं. पूर्व सांसद ने आगे कहा कि राज्य के सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेताओं के इशारे पर उन पर हमला किया जा रहा है.

भाजपा ने लगाया तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

इस घटना को लेकर स्थानीय भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को बम-गोली से डरा कर दबाना चाहती है. लेकिन वह यह नहीं समझ रही कि वह जितना भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को डराने व दबाने की कोशिश करेंगे, भाजपा उतनी की शक्तिशाली होकर उभरेगी. श्री पांडे ने दावा कि इस घटना में रोहिंग्याओं को साथ लेकर तृणमूल कांग्रेस के आश्रित गुंडों ने हमला किया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रियांगु पांडे पर भी बम व गोली चलायी गयी थी.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को नकारा

जगद्दल से तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम ने दावा किया कि अर्जुन सिंह ने ही चार गोलियां चलवायी हैं. श्री श्याम ने कहा कि अपनी राजनीतिक पकड़ खोने के बाद वह उन समस्याओं के लिए तृणमूल को दोषी ठहरा रहे हैं, जो उन्होंने खुद पैदा की हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे सांसद का ही हाथ है.

क्या है घटना

जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह स्थानीय तृणमूल पार्षद सुनीता सिंह के बेटे नमित सिंह के नेतृत्व में मजदूर भवन पर अचानक हमला बोल दिया गया. लोगों ने 10 से 15 बम फेंके व कई राउंड गोलियां भी चलायीं. घटना में बम का स्प्रिंटर पूर्व सांसद के पैर में लगा. स्प्रिंटर लगने से मजदूर भवन का एक सुरक्षा गार्ड भी जख्मी हो गया.

अर्जुन सिंह का आरोप : मुझे जान से मारने की रची गयी थी साजिश

पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत पुलिस के सामने ही हमला किया गया. उन्हें जान से मारने की साजिश रची गयी थी. उन्होंने कहा कि इस हमले का नेतृत्व नमित सिंह के नेतृत्व में ””जिहादियों”” ने किया, जिसे बम विस्फोट के सिलसिले में एनआइए ने पकड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें