गोसाबा में मंत्री का घेराव करने वाले लोगों के घरों पर हमला

क्षिण 24 परगना के गोसाबा में एक प्रशासनिक बैठक में शामिल होने गये सुंदरबन विकास मंत्री बंकिम हाजरा को घेर कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 1:15 AM

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के गोसाबा में एक प्रशासनिक बैठक में शामिल होने गये सुंदरबन विकास मंत्री बंकिम हाजरा को घेर कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. सूत्रों के अनुसार, घटना के एक दिन बाद यानी बुधवार को प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों के घरों पर उपद्रवियों ने हमला किया. पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के कारण ही उनलोगों के घरों पर हमला किया गया. हमलावरों ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि मंगलवार को मंत्री की गोसाबा के बीडीओ कार्यालय में हुई. बैठक में पहुंचने के लिए जैसे ही वह बीडीओ कार्यालय पहुंचे, तो कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि स्थानीय विधायक सुब्रत मंडल ने इलाके के लोगों से पैसे लिये हैं. लेकिन बाद में उन्होंने पैसे नहीं लौटाये. हालांकि, विधायक ने आरोपों से इनकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version