एकसाथ छलका रहे थे जाम अचानक ले ली दोस्त की जान

चेतला थाना अंतर्गत पितांबर घटक लेन स्थित सीआइटी क्वार्टर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. बुधवार रात को दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 12:59 AM

कोलकाता.

चेतला थाना अंतर्गत पितांबर घटक लेन स्थित सीआइटी क्वार्टर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. बुधवार रात को दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोस्त उसकी पत्नी के बारे में अपशब्द कहने लगा. इससे तमतमाए शख्स ने अपने दोस्त पर चॉपर ( एक तरह का धारदार हथियार) से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान रूपचंद पाइक के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी चंदन मंडल उर्फ भुट्टो (45) को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सीआइटी क्वार्टर स्थित एक रूम में रूपचंद पाइक और चंदन मंडल उर्फ भुट्टो बैठकर शराब पी रहा था. चंदन की पत्नी करीब एक साल पहले उसे छोड़कर चली गयी थी. आरोप है कि जाम से जाम टकराने के दौरान रूपचंद, चंदन की पत्नी को अपशब्द कहने लगा. इससे चंदन तमतमा गया और वहां से उठ कर चला गया. कुछ देर बाद वह हाथ में चॉपर लिये लौटा और रूपचंद के सिर पर प्रहार कर दिया. इससे मौके पर ही रूपचंद की मौत हो गयी. उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में चंदन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने एक वर्ष पहले अपनी पत्नी पर भी चॉपर से हमला किया था. उसके बाद से ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version