Loading election data...

सनातनी को भाषा के नाम पर बांटने की कोशिश

बांग्ला और हिंदीभाषी सनातनी के बीच दरार पैदा की जा रही है. इसके खिलाफ सनातन धर्म के लोगों को एक होना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:05 AM

हावड़ा. सनातन सैनिक की ओर से सोमवार रात को शिवपुर के जगत बनर्जी घाट रोड पर आयोजित पूजन सामग्री वितरण समारोह में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में सनातनी को भाषा के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है. बांग्ला और हिंदीभाषी सनातनी के बीच दरार पैदा की जा रही है. इसके खिलाफ सनातन धर्म के लोगों को एक होना होगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हुए थे. इस घटना से सबक लेते हुए पश्चिम बंगाल में सभी सनातनी एक हो रहे हैं. यह एक अच्छा संकेत है. भाजपा विधायक ने कहा कि दुर्गापूजा में राज्य की विभिन्न जगहों पर पांच पूजा पंडालों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं. यह कैसा राज्य है, जहां धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश में जुट जाती है. वोट बैंक के नाम पर राज्य सरकार राजनीति कर रही है. इसलिए हम सभी सनातनी को अब एकजुट होने की जरूरत है. मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, प्रमोद सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version