विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती को जबरन उसके घर से ले जाने की कोशिश व मारपीट, आरोपी अरेस्ट

विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती को जबर्दस्ती उसके घर से से जाने की कोशिश व मारपीट के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:33 AM

कोलकाता. विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती को जबर्दस्ती उसके घर से से जाने की कोशिश व मारपीट के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र की है.

आरोप है कि शनिवार की रात को आरोपी युवक जबर्दस्ती युवती के घर में घुस आया. उसके साथ कुछ और लोग भी थे. उसने युवती को जबरन घर से ले जाने की कोशिश की. रोके जाने पर युवती के परिजनों से मारपीट की गयी. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग एकत्रित हुए, तब युवक सहित उसके साथ आये अन्य लोग वहां से भाग निकले. इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी युवक के खिलाफ कुलतली थाने में शिकायत दर्ज करायी. घटना वाली रात ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, युवती एक कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है. कुछ महीने पहले वह अपनी मां के साथ बैंक गयी थी. वहां दोनों का परिचय एक महिला से हुआ.

महिला को युवती पसंद आयी और उसने अपने बेटे के लिए विवाह का प्रस्ताव रखा. दोनों परिवारों के बीच शादी की बातचीत शुरू हुई, लेकिन युवती और उसके परिजनों को महिला का बेटा पसंद नहीं आया और उन्होंने विवाह का प्रस्ताव ठुकरा दिया. आरोप है कि शादी से इंकार करने के बाद युवती को आरोपी युवक परेशान करता रहा. वह बार-बार युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखता था. शादी के लिए राजी नहीं होने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसके बाद गत शनिवार को आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version