जिंदा व्यक्ति को मृत बता जमीन हड़पने की कोशिश, जांच शुरू
अब पेट्रापोल में दोहरायी गयी पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कागज' की कहानी
बनगांव.
चार साल पहले एक सच्ची घटना पर बनी बाॅलीवुड फिल्म ””””कागज”””” रिलीज हुई थी. अभिनेता पंकज त्रिपाठी अभिनीत इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक व्यक्ति अपने ही भाई को मृत बताकर उसकी जमीन हड़प लेता है. बाद में उस किसान को खुद को जिंदा साबित करने में 19 साल लग जाते हैं और तब उसे न्याय मिलता है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल थाना क्षेत्र के छयघरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुई है, यहां 40 साल पहले ही एक व्यक्ति को मृत बताकर उसकी जमीन हड़पने की कोशिश की गयी है, जबकि वह व्यक्ति अभी जिंदा है. घटना से हड़कंप मचा है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है. जानकारी के मुताबिक, छयघरिया ग्राम पंचायत के नरहरिपुर निवासी शंकर विश्वास (60) की जयंतपुर क्षेत्र में 30 एकड़ जमीन है. हाल ही में उन्हें पता चला कि उनकी जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है.
स्थानीय निवासी कनाई सरकार अपने नाम पर करने के लिए उक्त जमीन का फर्जी दस्तावेज और रिकॉर्ड बनाने की योजना बनायी है. शंकर विश्वास को इसका पता चलते ही तुरंत उन्होंने बीएलआरओ कार्यालय से संपर्क किया. वहां उन्हें पता चला कि छयघरिया ग्राम पंचायत में वह 40 साल पहले ही मर चुका है. उनकी मृत्यु लगभग चार दशक पहले हो चुकी है. इतना ही नहीं, उस संपत्ति का उत्तराधिकार कई अन्य लोगों को भी बताया गया है. इसके बाद ही उन्होंने छयघरिया ग्राम पंचायत में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
शंकर विश्वास ने बताया कि कागज में उन्हें फर्जी तरीके से 1985 में ही मृत दिखाया गया. फर्जी तरीके से उनकी जमीन हड़पने की कोशिश की गयी है. प्रशासन को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए.
छयघरिया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान व बनगांव पंचायत समिति के पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्माध्यक्ष प्रसेनजीत घोष ने कहा कि शिकायत मिली है. शंकर विश्वास नामक व्यक्ति ने शिकायत की है. पता चला है कि फर्जी दस्तावेज के जरिये किसी ने उनकी जमीन हड़पने की कोशिश की है. इसे लेकर पुलिस में भी शिकायत की गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फर्जी दस्तावेज बनाने में किसी गिरोह का हाथ है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है