बच्ची के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया
कोलकाता. महानगर के इकबालपुर क्षेत्र स्थित एक दुकान के बाहर से आर्मी के जवान की बेची का अपहरण करने की कोशिश कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम डुग्गू बारिक बताया गया है. यह घटना मेहर अली स्ट्रीट में रविवार अपराह्न तीन बजे की है.
पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर तीन बजे के करीब स्थानीय लोगों से उन्हें खबर मिली. जब इकबालपुर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो देखा पाया कि करीब 30 लोग एक युवक को पकड़े हुए हैं. तुरंत उस युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि छह वर्षीय बच्ची के पिता आर्मी में हैं. फिलहाल वह कमांड अस्पताल में कार्यरत हैं. उनकी बेटी एक दुकान से कुछ खरीद रही थी. अचानक आरोपी युवक उसके पास आया और उससे बात करने के बाद हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने लगा. इसके बाद बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी. यह देख लोग वहां जमा हो गये और युवक को पकड़ लिया. उसके कब्जे से बच्ची को छुड़वा लिया.
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी मानसिक रोगी लगा. इस कारण उसे इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री ले जाया गया. वहां से उसे मानसिक रोगियों के अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है