महिला को जलाकर मारने की कोशिश, पति समेत तीन अरेस्ट
उत्तर 24 परगना के बेलघरिया में एक महिला को उसके पति व दो दोस्तों ने जला कर मारने की कोशिश की. घटना में महिला बुरी तरह झुलस गयी है.
गंभीर हालत में सागर दत्त अस्पताल में चल रहा इलाज
प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना के बेलघरिया में एक महिला को उसके पति व दो दोस्तों ने जला कर मारने की कोशिश की. घटना में महिला बुरी तरह झुलस गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे कमरहट्टी स्थित सागर दत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड 23 में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड 23 में आर्यनगर अनुपमा रोड इलाके में अपने एक परिचित के घर गयी थी. आरोप है कि वहां से लौटने के दौरान महिला के पति और उसके दो मित्रों ने महिला के शरीर पर तेल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गये. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर लोग बाहर निकले तो देखा कि एक महिला के शरीर में आग लग गयी है. उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी.
खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सागर दत्त अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता का नाम संगीत सरकार (26) है. पीड़िता ने बताया कि घटना में उसका पति और उसके दो दोस्त शामिल हैं. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है