कल्याणी : कोर्ट के बाहर महिला की हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
नदिया के कल्याणी सब-डिविजनल कोर्ट परिसर के बाहर पति ने पत्नी की हत्या पर धारदार चाकू से वार कर उसकी हत्या की कोशिश की.
कल्याणी. नदिया के कल्याणी सब-डिविजनल कोर्ट परिसर के बाहर पति ने पत्नी की हत्या पर धारदार चाकू से वार कर उसकी हत्या की कोशिश की. गंभीर रूप से घायल महिला को कल्याणी जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, घटना मंगलवार को कल्याणी सब-डिविजनल कोर्ट के बाहर की है. घायल महिला का नाम रूपाली हल्दार है. जबकि आरोपी का नाम सुमन साहा है. आरोपी चाकदाह थाना अंतर्गत चंदुरिया इलाके का रहनेवाला है. बताया गया है कि रूपाली तीन दिन पहले किसी के साथ भाग गयी थी, जिसकी थाने में शिकायत की गयी थी. फिर कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी कल्याणी सब-डिविजनल अदालत में आये, तो पति ने उसकी हत्या की कोशिश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है