बारुईपुर में किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, हंगामा

घटना शनिवार की सुबह की है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:45 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश की घटना को केंद्र कर जमकर हंगामा हुआ. उत्तेजित स्थानीय लोगों ने आरोपी दो युवकों के घरों में तोड़फोड़ व आगजनी की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद हालात नियंत्रित हो पायी. घटना शनिवार की सुबह की है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, गत शुक्रवार की शाम को वृंदाखाली इलाके में किशोरी अपने घर के पास एक दुकान में गयी थी. वहां से लौटने के दौरान स्थानीय दो युवक उसे जबर्दस्ती एक निर्माणाधीन मकान में ले गये. वहां उससे दुष्कर्म की कोशिश की. युवती के शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. शनिवार की सुबह घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग भड़क उठे और उन्होंने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात पर काबू पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version