आरोपी सिविक वॉलंटियर को बचाने की हो रही कोशिश

पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि केवल सिविक वॉलंटियर ही नहीं, और भी लोग इसमें शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:38 AM

कोलकाता. आरजी कर मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर को क्या बचाने की कोशिश चल रही है, इसे लेकर मंगलवार को तृणमूल नेता कुणाल घोष ने सवाल उठाया. उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले में मृतका के माता-पिता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि केवल सिविक वॉलंटियर ही नहीं, और भी लोग इसमें शामिल हैं. घटना के पीछे बड़ी साजिश है. इसे लेकर वे लोग सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसे लेकर कुणाल घोष ने कहा कि आरजी कर की घटना भयावह है. उन्होंने कहा : हम सभी चाहते हैं कि दोषी को फांसी की सजा मिले. लेकिन पीड़िता के माता-पिता को लगातार गुमराह किया जा रहा है. कुछ अंध तृणमूल विरोधी मामले को भटकाने में लगे हैं. गवाही पूरी हो गयी है. सजा की घोषणा से पहले नये सिरे से जांच की बात कही जा रही है. इससे तो यही लग रहा है कि आरोपी सिविक वॉलंटियर को बचाने की कोशिश चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version