घुटना प्रत्यारोपण में क्रांति ला सकती है ऑगमेंटेड रियालिटी की तकनीक
ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक पारंपरिक सर्जरी में उपयोग होने वाले भारी-भरकम उपकरणों और आक्रामक प्रक्रियाओं की आवश्यकता को समाप्त करती है.
कोलकाता. घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए कोलकाता में डॉ मनोज कुमार खेमानी ने ऑगमेंटेड रियालिटी (एआर) तकनीक को पेश किया है. यह उन्नत तकनीक सटीकता, रोगी की सुविधा और लागत प्रभावशीलता को नये आयाम प्रदान करती है, जिससे ऑर्थोपेडिक के क्षेत्र में नये मानक स्थापित हुआ है. ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक पारंपरिक सर्जरी में उपयोग होने वाले भारी-भरकम उपकरणों और आक्रामक प्रक्रियाओं की आवश्यकता को समाप्त करती है. इससे सर्जरी का अनुभव रोगियों के लिए अधिक सहज और परिणाम बेहतर हो जाते हैं. पारंपरिक रोबोटिक प्रणालियों की तुलना में, जो महंगे उपकरणों पर आधारित होती हैं, एआर तकनीक किफायती विकल्प प्रदान करती है. इससे रोगियों को उन्नत चिकित्सा सेवा कम खर्च में सुलभ हो पाती है. ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक सर्जनों को वास्तविक समय में डेटा और सटीक जानकारी प्रदान करती है, जिससे घुटने की सर्जरी में सटीकता और रोगी की शीघ्र रिकवरी सुनिश्चित होती है. डॉ. मनोज कुमार खेमानी ने कहा कि यह तकनीक सर्जनों की विशेषज्ञता के साथ मिलकर सर्जरी को अधिक प्रभावी बनाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है