16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग के जोखिम को कम करने के लिए जागरूकता

सीडब्ल्यूबीटीए कार्यालय में आयोजित शिविर में विभिन्न बाजारों से 147 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

दमकल मंत्री ने कारोबारियों से अग्निशमन व्यवस्था पर की चर्चा कोलकाता. अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल के रूप में, कंफेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीडब्ल्यूबीटीए) ने विशेष शिविर का आयोजन किया. सीडब्ल्यूबीटीए कार्यालय में आयोजित शिविर में विभिन्न बाजारों से 147 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. शिविर की शुरुआत सीडब्ल्यूबीटीए के अध्यक्ष सुशील पोद्दार के एक स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने व्यापारिक समुदाय के लिए अग्नि सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया. सीडब्ल्यूबीटीए के सचिव सीके वरदराजन ने वाणिज्यिक स्थानों में आग के जोखिम को कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाने और तैयारियों की आवश्यकता पर जोर दिया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया. उनके साथ, इस कार्यक्रम में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें अग्निशमन विभाग के सचिव मनोज कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सुरक्षा विशेषज्ञ उत्पल भद्र, उप सचिव संजय बनर्जी, उप अग्निशमन अधिकारी सुदीप्तो बिट सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं. इस कार्यक्रम में सीडब्ल्यूबीटीए व्यापारिक समुदाय के प्रमुख सदस्यों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें एनके कपाड़िया, जीडी बागड़ी, एसके चोड़ारिया, राजकुमार मुछाल, शीतल दासानी, बिनोद संचेती, संजय पोद्दार, अजय चौधरी, रमेश अग्रवाल, नरेश जालान, पीएल शाह, प्रदीप खेतान और चंद्रेश मेघानी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें