कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2024 के सेमेस्टर 4 के परिणाम डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक सक्रिय कर दिया है, जहां कलकत्ता विश्वविद्यालय यूजी परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी अपने अंक देख सकते हैं और परीक्षा में अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं. कलकत्ता यूनिवर्सिटी के बीए और बीएससी के छात्रों के चौथे सेमेस्टर के नतीजे बुधवार को घोषित किये गये. इस प्रणाली में नतीजे डाउनलोड करने की प्रक्रिया, चौथे सेमेस्टर के छात्रों के लिए सी यू की रैंकिंग प्रणाली को शामिल किया गया है. कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों द्वारा हाल ही में आयोजित की गयी परीक्षा में कई छात्रों ने भाग लिया है. वर्तमान में, कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल पर बीए और बीएससी चौथे सेमेस्टर के नतीजे घोषित किये गये, ताकि ये छात्र चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में अपने परफोरमेंस का मूल्यांकन कर सकें. अगर छात्र उत्तीर्ण अंकों से अधिक अंक प्राप्त करते हैं तो उनको सीधे 5वें सेमेस्टर में पदोन्नत किया जायेगा, जहां छात्रों को अन्य प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा और उसी के अनुसार प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. कलकत्ता विश्वविद्यालय वाणिज्य, विज्ञान कला, प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित कई विषयों का संचालन करता है. सभी उम्मीदवार हाल ही में आयोजित परीक्षा में अपने अंकों की जांच करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के लिए एक लिंक शेयर किया है, जिससे बीए, बीएससी के चौथे सेमेस्टर के विशिष्ट विषय-वार नतीजे व अपने अंक विद्यार्थी आसानी से जांच कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है