संवाददाता, कोलकाता अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर एक शिशु की मौत का आरोप उसके माता-पिता ने लगाया है. यह घटना मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई. बहरमपुर थाना इलाके के निवासी यह दंपती दो महीने की संतान को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. आरोप है कि बेड नहीं मिलने पर शिशु ने मां की गोद में सोकर ऑक्सीजन लिया. दंपती का कहना है कि बार-बार कहने के बाद भी चिकित्सक उसे देखने नहीं पहुंचे. शनिवार की रात शिशु की मौत हो गयी. उसके परिजनों का कहना है कि शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आधे घंटे बाद उसे ऑक्सीजन दिया गया. शिशु को बेड नहीं दिया गया. एक बेड पर चार-चार मरीज थे. बाद में शिशु की तबीयत और बिगड़ गयी. रात में उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बहरमपुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. परिजनों ने अस्पताल पर चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि अस्पताल की ओर से आरोपों से इंकार किया गया है. घटना की जांच शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है