महानगर के 99 नंबर वार्ड की घटना
नगर निगम ने इमारत को तोड़ने का काम किया शुरू
आठ फ्लैट मालिकों, बिल्डिंग की मरम्मत करने वाली कंपनी के मालिक और प्रमोटर के खिलाफ एफआइआर दर्ज
संवाददाता, कोलकातादक्षिण कोलकाता के 99 नंबर वार्ड स्थित बाघाजतिन इलाके में चार तले की एक इमारत एक तरफ खतरनाक तरीके से झुक गयी है. अधिकारियों ने बताया कि जिस दौरान यह इमारत एक तरफ झुकी, उस समय इमारत की नींव को मजबूत करने का काम किया जा रहा था.उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि चार मंजिला यह इमारत पहले ही खाली करा ली गयी थी. कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की एक कंपनी को ‘डेवलपर’ द्वारा नींव मजबूत करने का ठेका दिया गया था, क्योंकि 10 साल पुरानी इमारत समय के साथ दायीं ओर झुक गयी थी. नगर निगम को इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी. जैक लगाकर बिल्डिंग को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा था. अब नगर निगम ने भवन को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया है. इसके एक तरफ झुकने से पास के मकान को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने आठ फ्लैट मालिकों, कंपनी के मालिक और ‘डेवलपर”” के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस इमारत का नाम ””शुभ अपार्टमेंट”” है, जो विद्यासागर कॉलोनी में है. आपदा प्रबंधन दल और कोलकाता नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना की सूचना पाकर जादवपुर के विधायक देबब्रत मजूमदार और स्थानीय पार्षद तथा मेयर परिषद सदस्य मिताली बनर्जी भी मौके पर पहुंची थीं. कोलकाता नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस चार मंजिली इमारत में हर फ्लोर में दो-दो फ्लैट हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले इमारत एक तरह हल्की झुक गयी थी. इसके बाद 17 दिसंबर को प्रमोटर ने मरम्मत कार्य शुरू कराया था. इसलिए इमारत को खाली करा दिया गया था. मंगलवार को फ्लैट गिरने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे थे. इस इमरात में रहने वाली शिउली बख्शी ने बताया कि फ्लैट लिफ्टिंग का काम शुरू होने के बाद पास के मकान में शिफ्ट हो गये थे. आज एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि इमारत से अजीब आवाज आ रही है. कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि ””शुभ अपार्टमेंट”” नामक इस इमारत में दरारें देखी जा रही थी. उस वक्त ही निगम ने इस इमारत को खाली करा लिया था. कथित तौर पर उसके बाद कई लोग दोबारा उस फ्लैट में रहने लगे. स्थानीय लोगों का दावा है कि फ्लैट निगम के बिल्डिंग नियमों के अनुसार नहीं बनाया गया था. निगम ने इस क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत के निर्माण की अनुमति दी थी. पर कथित तौर पर उस नियम का उल्लंघन कर चार मंजिली इमारत बनायी गयी थी. निगम सूत्रों के अनुसार, बहुमंजिली इमारत कुछ साल पहले बनायी गयी थी. कुछ दिन पहले दरार पड़ गयी थी. फ्लैट के प्रमोटर को सूचना दी गयी. उन्होंने इसकी मरम्मत का वादा किया. इस बीच, दरार दिखने के तुरंत बाद कुछ निवासियों को बाहर निकाला गया. इस बीच, हाइड्रोलिक जैक के साथ इमारत को ऊपर उठाने का काम चल रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि पार्षद के पास मरम्मत कार्य की अनुमति नहीं थी. बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य अभी भी चल रहा था. इसी बीच मंगलवार को इमारत झुक गयी. इस संबंध में पार्षद मिताली बनर्जी ने कहा: मुझे खबर मिली है. जब घर में मरम्मत का काम चल रहा था तो मैंने राजमिस्त्री से काम बंद करने को कहा था. मैं निगम से अनुमति लेने को कहा. इसी बीच इमारत झुक गयी. निगम कुछ फंसे हुए निवासियों को पहले ही निकाल लिया है. निगम प्रमोटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है. उधर, निगम के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला है कि इमारत बनाने के दौरान मिट्टी की जांच नहीं की गयी थी. इसलिए इतनी बड़ी घटना घटी है. यह इमारत करीब 12 साली पुरानी है.
बिल्डिंग प्लान की जांच की जा रही है: मेयर
इस संबंध में कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा: इमारत की बिल्डिंग प्लान की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस इमारत को कोई नहीं रह रहा था. इसलिए बड़ी घटना नहीं हुई. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है