भाईफोटा पर सीएम आवास पहुंचे शोभन राजनीति में जल्द लौटने का दिया संकेत
कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी मौजूदा समय में राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन हर बार की तरह वह इस साल भी भाईफोटा पर रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे. उनके साथ बैशाखी बनर्जी भी थीं. दोनों ने मैचिंग कलर के कपड़े पहने थे.
कोलकाता.
कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी मौजूदा समय में राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन हर बार की तरह वह इस साल भी भाईफोटा पर रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे. उनके साथ बैशाखी बनर्जी भी थीं. दोनों ने मैचिंग कलर के कपड़े पहने थे. मुख्यमंत्री के घर से निकलने पर पूर्व मेयर बनर्जी पत्रकारों से मुखातिब हुए और कहा : दीदी का आशीर्वाद ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हर किसी को इस दिन (भाईफोटा) का इंतजार रहता है. वह सक्रिय राजनीति में कब नजर आयेंगे?यह प्रश्न करने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा : दीदी (मुख्यमंत्री) का आशीर्वाद ही मेरे लिए बड़ी बात है. जिस दिन मैं सक्रिय हो जाऊंगा, पत्रकारों को बताऊंगा. आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल विपक्ष के निशाने पर है. पिछले कुछ दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में फिर दुष्कर्म की घटनाएं सामने आयी हैं.
इसको लेकर पूर्व मेयर ने कहा : मानसिक रूप से विकृत लोग ही इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन ऐसी घटनाओं पर अंकुश के लिए कदम उठा रहा है. कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. आरजी कर में हुई घटना की सीबीआइ जांच को लेकर उन्होंने कहा : मैं सीबीआइ जांच को लेकर कुछ नहीं कह सकता. लेकिन कोलकाता पुलिस ने जितनी जांच की थी, उसके बाहर अभी तक कोई फल नहीं मिला है.बैशाखी बनर्जी ने कहा, सीएम ममता बनर्जी ने बनाया था शोभन चटर्जी का राजनीतिक करियर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शोभन चटर्जी के भाई फोटा लिये जाने को लेकर बैशाखी बनर्जी ने कहा : बहुत से लोग कहते हैं कि दूरियां लोगों की भावनाओं को कम कर देती हैं. लेकिन, जब मैं शोभन और दीदी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि दूरी कभी ऐसा नहीं कर सकते. शोभन चटर्जी की सक्रिय राजनीति में जल्द वापसी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा : शोभन का राजनीतिक करियर दीदी ने बनाया था. जब दीदी को लगेगा कि आम लोगों के लिए उन्हें सक्रिय होने की जरूरत है, तो वह सक्रिय हो जायेंगे. मुझे लगता है कि वह समय ज्यादा दूर नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है