छत का जर्जर हिस्सा ढहने से बालकनी हो गयी क्षतिग्रस्त

खबर पाकर जोड़ाबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची और आसपास रहनेवाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:25 AM

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में चार मंजिली इमारत की छत का खतरनाक हिस्सा ढहने से उस इमारत की पहली और दूसरी मंजिल की बालकनी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर 3.40 बजे हलवासिया रोड की है. खबर पाकर जोड़ाबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची और आसपास रहनेवाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले गयी. इस घटना की जानकारी पाकर कोलकाता नगर निगम की टीम भी वहां पहुंची और मलबे को हटाने में जुट गयी. इस घटना के बाद बाकी बचे जर्जर हिस्से को भी तोड़ दिया जायेगा, जिससे कोई अनचाही घटना दोबारा न हो सके. इस घटना के कारण काफी देर तक वहां लोग आतंकित रहे. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version