मोबाइल, स्मार्ट वॉच सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण पर बैन

माध्यमिक परीक्षा के लिए मंगलवार को शिक्षा बोर्ड ने जारी की नयी सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:58 AM

कोलकाता. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को एक नयी सूचना जारी की. इसमें कहा गया है कि 10 फरवरी से शुरू होने वाली माध्यमिक परीक्षा को देखते हुए सभी इनविजिलेटर को आगाह किया गया है कि कोई भी छात्र परीक्षा हॉल में मोबाइल फाेन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण लेकर प्रवेश न करे. इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख के अलावा इनविजिलेटर की भी होगी. इस निर्देश में बोर्ड ने यह भी कहा है कि प्रत्येक परीक्षा सेंटर पर एक डिपॉजिट एरिया सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाये, ताकि अगर कोई छात्र भूल से कोई उपकरण लेकर आ जाता है, तो उसे वहीं जमा करवाया जाये. बोर्ड ने इस बात के लिए भी सतर्क किया है कि अगर छात्र के पास से बंद मोबाइल भी पकड़ा गया, तो उसकी सभी परीक्षाएं रद्द कर दी जायेंगी. इसके लिए परीक्षा से पहले छात्रों में जागरूकता फैलाने को कहा गया है. परीक्षा केंद्रों पर वेन्यू सुपरवाइजर को भी जरूरी परामर्श बोर्ड की ओर से दी गयी है. किसी भी तरह के डिवाइज या मोबाइल फोन पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी चीजें परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित रहेंगी. गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version