मैच में टिफो पर लगे प्रतिबंध को हटाया

डूरंड कप

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 2:21 AM

कोलकाता. हाइकोर्ट ने डूरंड कप के मैच के दौरान पुलिस द्वारा टिफो के साथ स्टेडियम में प्रवेश पर लगायी गयी रोक को हटा दिया. सॉल्टलेक स्टेडिय में मंगलवार को डूरंड कप के दूसरे सेमीफाइनल के दिन मोहन बागान सुपर जाइंट्स और बेंगलुरु एफसी के बीच मैच में टिफो के साथ समर्थकों को प्रवेश पर पुलिस द्वारा लगाये गये निषेध को खारिज कर दिया. सोमवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से डूरंड कप के अधिकारियों को पत्र लिखकर टिफो के साथ प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गयी थी. इसे लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद कोर्ट ने पुलिस के आदेश को रद्द कर दिया. न्यायमूर्ति हरीश टंडन और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कहा कि खेल मानव जीवन का हिस्सा है. चाहे कोई भी खेल हो. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनका समर्थन करने के लिए समर्थक विभिन्न प्रकार की चीजों का उपयोग करते हैं. यह पूरी दुनिया में प्रचलित है. इसे रोका नहीं जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version