बांग्लादेश भारत से युद्ध की कर रहा कोशिश : कृषि मंत्री
बांग्लादेश की यूनुस सरकार खुद अच्छी स्थिति में नहीं है.
कोलकाता. राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश की सरकार योजनाबद्ध तरीके से भारत के साथ युद्ध कराने की कोशिश कर रही है. वह शनिवार को कोलकाता नगर निगम में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मंत्री ने कहा : बांग्लादेश की यूनुस सरकार खुद अच्छी स्थिति में नहीं है. यूनुस अपने देश के लोगों का विश्वास खो रहे हैं. वह लोगों को भरमाने के लिए चरमपंथियों के माध्यम से उत्तेजना फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत अपनी सीमा पर कटीले तार लगा रहा है, तो इसमें बांग्लादेश को क्यों आपत्ति है. हम अपनी धरती पर कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा : मुझे लगता है कि बांग्लादेश को कुछ पड़ोसी देश सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत सरकार को बांग्लादेश के मामले में और सकारात्मक कदम उठाना चाहिए. भारत सरकार पूर्ण सुरक्षा का भरोसा देकर देश की जनता को भरमा रही है. मंत्री ने शिकायत की कि इससे खासकर बंगाल के लोगों के मन में शंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है