बांग्लादेशी नौसेना ने 16 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश नौसेना के एक युद्धपोत ने 22 नवंबर को जलमार्ग पर गश्त के दौरान अपने क्षेत्र में एक भारतीय मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर की उपस्थिति देखी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:05 AM

कोलकाता. बांग्लादेश की नौसेना ने 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. सभी मछुआरे दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप के निवासी हैं. बांग्लादेश की जल सीमा में प्रवेश करने के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश नौसेना के एक युद्धपोत ने 22 नवंबर को जलमार्ग पर गश्त के दौरान अपने क्षेत्र में एक भारतीय मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर की उपस्थिति देखी. ट्रॉलर में सवार सभी 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही ट्रॉलर को भी जब्त कर लिया गया. घटना की जानकारी के बाद से मछुआरों के परिजन चिंतित हैं. उन्होंने प्रशासन से उनकी वापसी कराने की मांग की है. दक्षिण 24 परगना में मछुआरों के एक संगठन काकद्वीप मछुआरा कल्याण संघ की ओर से बांग्लादेश में पकड़े गये मछुआरों की भारत वापसी को लेकर बांग्लादेश दूतावास से भी संपर्क किया गया है. संगठन ओर से बताया गया है कि पकड़े गये मछुआरों की वापसी को लेकर प्रशासन से नियमित संपर्क जारी है. मछुआरे 15 नवंबर को काकद्वीप के हारवुड प्वाइंट कोस्टल इलाके से ”एफबी झौर” नामक ट्रॉलर में सवार होकर समुद्र के लिए निकले थे. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश में पकड़े गये मछुआरों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार इस पर विचार कर रही है. उन्होंने मछुआरों को उनके परिवारों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है. डेढ़ महीने पहले बांग्लादेश कोस्ट गार्ड ने 79 भारतीय मछुआरों को समुद्र में मछली के दौरान गिरफ्तार किया था. वे दक्षिण 24 परगना के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं, जो फिलहाल बांग्लादेश के जेल में हैं. इस बार 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version