13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश ने इस्कॉन श्रद्धालुओं को भारत में प्रवेश करने से रोका

बांग्लादेश ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्सियसनेस (इस्कॉन) के 54 ब्रह्मचारियों को भारत में प्रवेश करने से रोक दिया है.

तनाव भरे माहौल में भारत की सीमा के पास आकर लौट गये इस्कॉन संन्यासीसंवाददाता, एजेंसियां, कोलकाता/ढाका बांग्लादेश ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्सियसनेस (इस्कॉन) के 54 ब्रह्मचारियों को भारत में प्रवेश करने से रोक दिया है. रविवार को इस्कॉन के संन्यासी वैध वीजा और पासपोर्ट पर भारत में आने के लिए बांग्लादेश के बेनापोल सीमा पर पहुंचे थे. लेकिन बांग्लादेश पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए भारत में प्रवेश से रोक दिया कि भारत में उनकी जान को खतरा है. इसी शनिवार को नौ ब्रह्मचारियों को भारत में जाने से रोका गया था. इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने यह जानकारी दी. उधर, बांग्लादेश के ‘डेली स्टार’ अखबार ने अपनी खबर में बेनापोल आव्रजन पुलिस के प्रभारी अधिकारी इम्तियाज अहसानुल कादिर भुइयां के हवाले से कहा: हमने पुलिस की विशेष शाखा से परामर्श किया और उच्च अधिकारियों से निर्देश मिले कि उन्हें (सीमा पार करने की) अनुमति न दी जाये. भुइयां ने बताया कि इस्कॉन के सदस्यों के पास कथित तौर पर वैध पासपोर्ट और वीजा थे, लेकिन उनके पास यात्रा के लिए आवश्यक ‘विशिष्ट सरकारी अनुमति नहीं थी.’ उन्होंने कहा: वे ऐसी मंजूरी के बिना आगे नहीं बढ़ सकते. विभिन्न जिलों से आये श्रद्धालुओं समेत 54 सदस्य शनिवार रात और रविवार सुबह जांच चौकी पर पहुंचे. हालांकि, अनुमति के लिए घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें बताया गया कि उनकी यात्रा अधिकृत नहीं है. इस्कॉन के एक सदस्य सौरभ तपंदर चेली ने कहा: हम भारत में हो रहे एक धार्मिक समारोह में भाग लेने निकले थे, लेकिन आव्रजन अधिकारियों ने सरकारी अनुमति न होने का हवाला देते हुए हमें रोक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें