कोलकाता फिल्म महोत्सव में नहीं शामिल होगा बांग्लादेश

कोलकाता पुस्तक मेले के बाद महानगर में आयोजित होने वाले 30वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी बांग्लादेश हिस्सा नहीं लेगा और इस साल किसी भी श्रेणी में पड़ोसी देश से कोई प्रविष्टि नहीं भेजी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:54 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता पुस्तक मेले के बाद महानगर में आयोजित होने वाले 30वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी बांग्लादेश हिस्सा नहीं लेगा और इस साल किसी भी श्रेणी में पड़ोसी देश से कोई प्रविष्टि नहीं भेजी गयी है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) चार दिसंबर से शुरू होगा. केआइएफएफ के अध्यक्ष और फिल्म निर्देशक गौतम घोष ने बताया कि सिनेमा प्रेमी हाल के वर्षों में पहली बार कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बांग्लादेशी फिल्मों को नहीं देख पायेंगे. उन्होंने कहा : स्थिति पिछले वर्षों से अलग है. वीजा संबंधी मुद्दे हैं. बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के कारण चीजों के ठीक होने में समय लगेगा. वर्तमान हालात में, पड़ोसी देश की कोई भी फिल्म किसी भी श्रेणी में शामिल नहीं है. यह घटनाक्रम 28 वर्षों में पहली बार 48वें कोलकाता पुस्तक मेले में बांग्लादेशी प्रकाशकों को शामिल न किये जाने के बाद हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version