फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ एक बांग्लादेशी गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के बागदा से पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:06 AM

दो साल पहले अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसा था

प्रतिनिधि, बनगांव

उत्तर 24 परगना के बागदा से पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से फर्जी भारतीय पहचान पत्र ( आधार व वोटर कार्ड) बरामद हुए हैं. उसका नाम राहुल मंडल उर्फ महबूब हुसैन रसेल है. उसकी मदद करनेवाले को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, जिसक नाम मासूद मंडल है.महबूब हुसैन बांग्लादेश के जैसोर जिले का रहनेवाला है. उसने बागदा के दुर्गापुर निवासी मासूद मंडल का बेटा बनकर उसके दस्तावेज के जरिये राहुल मंडल के नाम से फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवा लिये थे. महबूब दो साल पहले अवैध तरीके से भारतीय सीमा घुसा था और चार माह से मासूद के पास रह रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार रात को बागदा थाने की पुलिस ने बागदा के दुर्गापुर में मासूद मंडल के घर छापेमारी की और दोनों को दबोच लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version