अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के साथ बांग्लादेशी नागरिक हुआ गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वैध दस्तावेज के बिना ड्रोन ले जा रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 1:50 AM

संवाददाता, कोलकाता

उत्तर 24 परगना स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वैध दस्तावेज के बिना ड्रोन ले जा रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. उसने सामान में डीजेआइ आरसी2 मिनी 4 प्रो नामक ड्रोन और सहायक उपकरण छिपा रखे थे, जिसे जब्त कर लिया गया.

बीएसएफ की ओर से बताया गया कि शुक्रवार सुबह उत्तर 24 परगना के आइसीपी पेट्रापोल के यात्री टर्मिनल पर बल के जवानों ने सामान की जांच के दौरान ड्रोन का पता लगाया, जिसके बाद व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने कहा कि ड्रोन निजी इस्तेमाल के लिए था. लेकिन वह खरीद रसीद, पंजीकरण या यात्रा घोषणाएं जैसे आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जो भारतीय सीमा शुल्क नियमों और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के ड्रोन परिवहन एवं उपयोग संबंधी दिशानिर्देशों के तहत आवश्यक हैं. रिमोट पैनल जैसे उपकरणों सहित ड्रोन की कीमत करीब 90 हजार रुपये है. बीएसएफ ने आरोपी व जब्त ड्रोन को सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version