कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय के बंगीय ग्रंथागार परिषद के कार्यक्रम में बांग्लादेश के कई विशिष्ट नागरिकों को आमंत्रित किया गया था. जानकारी मिलने के बाद विवि के कई छात्रों ने प्रभारी उपाचार्य से कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों को कार्यक्रम में शामिल होने नहीं दिया जायेगा. इसके बाद वर्चुअल माध्यम से उन्हें जुड़ने की सलाह दी गयी. बांग्लादेश के कुछ डेलिगेट यहां पहुंच भी गये थे. प्रभारी उपाचार्य शांता दत्त दे ने कहा कि सूचना मिली थी कि बांग्लादेशी नागरिक यदि कार्यक्रम में आते तो यहां विरोध प्रदर्शन हो सकता था, इसलिए उनके शामिल होने से मना कर दिया गया. वहीं छात्रों का कहना है कि बांग्लादेश हर रोज ही भारत का अपमान कर रहा है. इसलिए वे लोग नहीं चाह रहे हैं कि कोई बांग्लादेशी नागरिक कार्यक्रम में शामिल हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है