बेलघरिया : दोस्त से मिलने ढाका गये युवक को बांग्लादेशियों ने पीटा

सायन घोष (22) 23 नवंबर को बांग्लादेश के ढाका में रहने वाले अपने दोस्त के घर गये थे. 26 नवंबर को सायन को लौटना था. लेकिन 25 नवंबर को अपने दोस्त के साथ ढाका शहर के बाजार जाते समय बांग्लादेशियों ने सायन पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:46 AM

थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी आज कोलकाता स्थित बांग्लादेश उप उच्चायोग में करेगा शिकायत

प्रतिनिधि, बैरकपुर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी हैं. इसका देशभर में विरोध हो रहा है. इसी बीच, उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया के वार्ड- 35 स्थित देशप्रिय नगर इलाके के निवासी सायन घोष (22) 23 नवंबर को बांग्लादेश के ढाका में रहने वाले अपने दोस्त के घर गये थे. 26 नवंबर को सायन को लौटना था. लेकिन 25 नवंबर को अपने दोस्त के साथ ढाका शहर के बाजार जाते समय बांग्लादेशियों ने सायन पर हमला कर दिया. उससे मोबाइल और पैसे छीन लिये. इसके बाद ईंट-पत्थर से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. युवक ने कहा: घटना के बाद हम श्यामपुर पुलिस थाने गये, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बजाय वे बार-बार मुझसे पूछते रहे कि मैं बांग्लादेश क्यों आया. जब मैंने उन्हें अपना पासपोर्ट और वीजा दिखाया और अपने दोस्त और उसके परिवार के सदस्यों से बात की तो वे संतुष्ट हुए और मुझसे मेरे घावों का इलाज कराने को कहा. घोष ने दावा किया कि दो निजी अस्पतालों में उनका इलाज करने से मना कर दिया गया और अंत में उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जाना पड़ा. घोष ने बताया: घटना के तीन घंटे बाद मुझे वहां उपचार मिला. मेरे माथे और सिर पर कई टांके लगे और मेरे मुंह पर भी चोट आयी. उसने कहा कि बड़ी मुश्किल से वह गेदे बॉर्डर से चेकपोस्ट के जरिये भारत लौटा. घर आये उसे कई घंटे बीत गये, लेकिन उनके चेहरे पर अब भी डर का भाव है. बांग्लादेश में अपनी आंखों के सामने अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से वह काफी सहमा हुआ है. उधर, सायन ने बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सोमवार को सायन और उसके परिजन कोलकाता स्थित बांग्लादेश उप उच्चायोग में शिकायत दर्ज करायेंगे. गौरतलब है कि बांग्लादेश से लौटते समय सायन ने गेदे सीमा पर स्थित सीमा शुल्क कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version