‘बांग्लार बाड़ी योजना’ से ईंंट-भट्ठा मालिकों की आस जगी
राज्य सरकार ‘बांग्लार बाड़ी योजना’ के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरूरतमंदों को मकान बनाने के लिए रकम दे रही है.
ईंट-भट्ठा मालिकों के साथ बीडीओ करेंगे बैठक
कीमत में वृद्धि ना हो, इसका रखा जायेगा ध्यान
संवाददाता, हावड़ा.
राज्य सरकार ‘बांग्लार बाड़ी योजना’ के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरूरतमंदों को मकान बनाने के लिए रकम दे रही है. यह प्रकिया शुरू हो गयी है. इस सरकारी योजना ने ईंट-भट्ठा मालिकों के मन में आस जगायी है. बता दें कि ग्रामीण हावड़ा के सिर्फ श्यामपुर ब्लॉक में 150 से अधिक ईंट-भट्ठे हैं. इनके मालिकों को अब उम्मीद है कि उनके भट्ठा में महीनों से जमा हुईं ईंटें अब बिक जायेंगी. ईंट- भट्ठा के मालिकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया है. ईंट-भट्टा मालिकों ने बताया कि लोगों के खातों में रुपये आने शुरू हो गये हैं. अब वे अपना घर बनायेंगे. वहीं, ईंट की कीमतों में वृद्धि नहीं हो, इसका ध्यान रखते हुए श्यामपुर एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ जल्द ही ईंट-भट्ठा के मालिकों के साथ बैठक करेंगे.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर में करीब 150 ईंट भट्ठे हैं, जबकि कुछ ईंट-भट्ठे उलबेड़िया और बागनान ब्लॉक में भी है. व्यवसायियों ने बताया कि पिछले चार-पांच वर्षों से व्यवसाय में मुनाफा मन-मुताबिक नहीं हो रहा है. कोविड-19 और अंफन ने उनलोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस मार से उबरे ही थे कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच केंद्र ने आवाज योजना के लिए फंड देना बंद कर दिया. व्यवसायियों के मुताबिक, 2023 में उनलोगों को यह खबर मिली थी कि केंद्र सरकार आवास योजना के लिए फंड देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ऐसे में राज्य सरकार ने ‘बांग्लार बाड़ी योजना’ के तहत रकम देने की घोषणा कर दी. इस योजना के तहत लोगों को 60 हजार रुपये मिल रहे हैं. अब उनलोगों की उम्मीदें जगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है