कल्याणी. जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की एक शाखा में शटर का ताला तोड़ कर करीब 4.17 लाख रुपये लूट लिये गये. घटना नदिया जिले के कृष्णगंज थाना अंतर्गत शिव निवास ग्राम पंचायत कार्यालय से सटे इलाके में हुई. मालूम हो कि शिव निवास ग्राम पंचायत कार्यालय के पास स्टेट बैंक की एक शाखा है. वहां शुक्रवार रात बदमाशों ने शटर का ताला तोड़ कर करीब पांच लाख रुपये चोरी कर लिये. शनिवार सुबह मामले की जानकारी शाखा बैंक के अधिकारी को हुई. इसके बाद कृष्णगंज थाने को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही कृष्णगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप है. बैंक के अधिकारी चिरंतन सुकुल ने कहा कि शुक्रवार रात आठ बजे बैंक बंद करके वह घर गये थे. शनिवार सुबह जब बैंक खोला गया, तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. करीब 4.17 लाख रुपये की चोरी हुई है. कृष्णगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है