बांकुड़ा: एनआइए ने बाइक ब्लास्ट की जांच शुरू की

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा में गत 30 अगस्त की रात को एक बाइक में हुए ब्लास्ट की घटना की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 2:10 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा में गत 30 अगस्त की रात को एक बाइक में हुए ब्लास्ट की घटना की जांच शुरू कर दी है. सालतोड़ा थाना क्षेत्र के लापहाड़ी इलाके में बाइक में जोरदार विस्फोट हुआ था. घटना में जयदेव मंडल नाम के बाइक सवार की मौत हो गयी थी.

विस्फोट उनकी बाइक पर तब हुआ जब वह सालतोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित लापहाड़ी इलाके से गुजर रहे थे. स्थानीय लोग उन्हें गंभीर हालत में सालतोड़ा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. बाद में जब उनकी हालत बिगड़ गयी तो उन्हें बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. लेकिन चिकित्सक उनकी जान नहीं बचा सके. बांकुड़ा के एसपी वैभव तिवारी ने कहा कि अदालत के आदेश पर मामले के सभी दस्तावेज एनआइए को सौंप दिये गये हैं.

बाइक में किस तरह का विस्फोटक ले जाया जा रहा था, फॉरेंसिक (एफएसएल) रिपोर्ट मिलने के बाद ही कहा जा सकेगा. घटना में शामिल कुछ लोगों को जिला पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version